दिल्ली के पास ग्रेटर नोएडा में बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री के 'दिव्य दरबार' में लोगों को बेहोश होते हुए, एक महिला के मुंह से खून निकलते हुए कई वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुए। बुधवार को हुए इस कार्यक्रम के दौरान पुलिस ने भगदड़ की खबरों का खंडन किया और कहा कि कई भ्रामक वीडियो प्रसारित हो रहे हैं। पीटीआई की खबर के मुताबिक सेंट्रल नोएडा के डीसीपी अनिल कुमार यादव ने कहा, "कार्यक्रम में कोई हंगामा नहीं हुआ। गर्मी और उमस के कारण कुछ बुजुर्ग और महिलाएं बीमार पड़ गईं और उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पतालों में ले जाया गया। इलाज के बाद उन सभी को छुट्टी दे दी गई।"