बदायूं की घटना यूपी में समुदाय विशेष को लेकर पुलिस के बदलते रवैये की भी कहानी है। हालांकि पांच पुलिस वालों को सस्पेंड कर दिया गया है लेकिन जिस घर की बर्बादी इस मामले में हुई, उसे पांच पुलिस वालों को निलंबित करने से वापस नहीं होने वाली है। किसी मामले में आरोपी अगर मुस्लिम होता है तो पुलिस का रवैया और उसे डील का तरीका बदल जाता है। हालांकि सारे पुलिसकर्मी और अफसर ऐसे नहीं हैं लेकिन यूपी में जिस तरह घटनाएं सामने आ रही हैं, वो यही बताती हैं।