समाजवादी पार्टी ने रामपुर लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए आसिम राजा को उम्मीदवार बनाया है। इससे पहले यह खबर आई थी कि वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान की पत्नी तंजीन फातिमा उपचुनाव में सपा की उम्मीदवार होंगी। लेकिन सोमवार सुबह आजम खान ने आसिम राजा के नाम का एलान किया।
रामपुर: सपा ने आज़म के क़रीबी आसिम राजा को दिया टिकट
- उत्तर प्रदेश
- |
- 7 Jun, 2022
सपा और बीजेपी एक बार फिर रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में आमने-सामने होंगे। इसके नतीजों का यूपी की सियासत में भी असर होगा।

जबकि आजमगढ़ सीट से पार्टी ने पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव को टिकट दिया है। आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा सीट पर 23 जून को वोट डाले जाएंगे।
आसिम राजा मोहम्मद आजम खान के बेहद करीबी हैं और यह साफ है कि समाजवादी पार्टी ने रामपुर में टिकट फाइनल करने में आजम खान को पूरी छूट दी है।