रामपुर विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव बेहद रोमांचक हो गया है। इस विधानसभा सीट से 10 बार विधायक रहे सपा के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आज़म खान के बेहद करीबी फसाहत अली खान उर्फ शानू ने समाजवादी पार्टी छोड़कर बीजेपी का हाथ थाम लिया है। शानू के बीजेपी में जाने को आज़म के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।
रोमांचक हुआ रामपुर उपचुनाव, आज़म के करीबी शानू गए बीजेपी में
- उत्तर प्रदेश
- |
- |
- 22 Nov, 2022
रामपुर विधानसभा का उपचुनाव इस बार बीजेपी और सपा के बीच जबरदस्त चुनावी जंग का अखाड़ा बन चुका है। क्या बीजेपी यहां कमल खिला पाएगी?

बताना होगा कि साल 1977 के बाद यह पहला मौका है जब आज़म खान या उनके परिवार का कोई सदस्य इस सीट से चुनाव मैदान में नहीं उतरा है।
शानू ने प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह के सामने बीजेपी में शामिल होने की घोषणा की और कहा कि बीजेपी के शासन में समाज के सभी वर्गों को पूरा फायदा मिल रहा है।