आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने एलान किया है कि उनकी पार्टी अपने दम पर उत्तर प्रदेश में विधानसभा का चुनाव लड़ेगी। चंद्रशेखर ने यह बात मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही।
यूपी में अपने दम पर चुनाव लड़ेगी आजाद समाज पार्टी, प्रत्याशी उतारे
- उत्तर प्रदेश
- |
- 18 Jan, 2022
चंद्रशेखर आजाद दलित समाज के मुद्दों को उठाते रहे हैं। वह सीएए के खिलाफ हुए आंदोलनों में भी सक्रिय रहे थे। उनके मैदान में उतरने से सपा को क्या नुकसान होगा?

इस मौके पर चंद्रशेखर ने कुछ सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की सूची भी जारी की और कहा कि आगे आने वाले चरणों में और उम्मीदवारों को विधानसभा चुनाव में उतारा जाएगा। उन्होंने कहा कि आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता अपने दम पर विकल्प बनेंगे।
बता दें कि चंद्रशेखर की समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन को लेकर बातचीत टूट गई थी। चंद्रशेखर ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव का नाम लिए बिना कहा कि अब अगर वे 100 सीट भी देंगे तो भी वह उनके पास नहीं जाएंगे।