शाम को 5.28 बजे हैं और अयोध्या से खबर यह है कि भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह 49000 से ज्यादा वोटों से पीछे हैं। पोस्टल बैलेट से लेकर अभी तक चार-पांच राउंड की गिनती के बाद यह साफ हो गया है कि सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद यह सीट जीत सकते हैं। यूपी के नतीजों पर पूरे देश की नजर थी। रुझानों में इंडिया गठबंधन काफी आगे है। लेकिन अयोध्या से इतनी बुरी खबर आएगी, भाजपा को इसकी उम्मीद नहीं थी। क्योंकि अभी 22 जनवरी को तो चुनाव के मद्देनजर ही पीएम मोदी ने यहां इतना बड़ा आयोजन कराया था, जिसमें राम मंदिर का उद्घाटन एक तरह से मोदी ने किया। मोदी ने इसका शिलान्यास किया था। भाजपा के कई घोषणापत्र में मंदिर बनाना प्रमुख वादा था।