उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बड़ी संख्या में नेता बीजेपी छोड़ रहे हैं। पूर्व सांसद और बीजेपी के विधायक अवतार सिंह भड़ाना ने बुधवार को पार्टी छोड़ दी। भड़ाना ने राष्ट्रीय लोक दल के प्रमुख जयंत चौधरी से मुलाकात की और पार्टी में शामिल हो गए। भड़ाना के पार्टी में शामिल होने की जानकारी खुद जयंत चौधरी ने ट्विटर पर दी।
पूर्व सांसद भड़ाना ने भी बीजेपी छोड़ी, आरएलडी में शामिल
- उत्तर प्रदेश
- |
- 12 Jan, 2022
अवतार सिंह भड़ाना मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट से विधायक हैं। भड़ाना इससे पहले इंडियन नेशनल लोकदल और कांग्रेस में भी रह चुके हैं।

अवतार सिंह भड़ाना मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट से विधायक हैं। भड़ाना इससे पहले इंडियन नेशनल लोकदल और कांग्रेस में भी रह चुके हैं। माना जा रहा है कि भड़ाना गौतम बुद्ध नगर की जेवर सीट से आरएलडी के टिकट पर विधायक का चुनाव लड़ेंगे।