कानपुर में बदमाशों के हमले में 8 पुलिसकर्मियों के शहीद होने की घटना पर विपक्षी दलों ने योगी सरकार पर जोरदार हमला बोला है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि यह घटना उत्तर प्रदेश में गुंडाराज का एक और प्रमाण है। उन्होंने सवाल उठाया है कि जब पुलिस सुरक्षित नहीं है, तो जनता कैसे होगी? राहुल ने शहीदों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।