उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा है कि उसने लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा की जमानत का पुरजोर विरोध किया था। प्रदेश सरकार ने यह बात लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में मारे गए किसानों के परिवारों के आरोपों के जवाब में कही है। किसानों के परिवारों ने कहा था कि प्रदेश सरकार ने आशीष मिश्रा को जमानत पर रिहा होने दिया और गवाहों को सुरक्षा नहीं दी।