उत्तर प्रदेश में गठबंधन की राजनीति अभी स्थिर नहीं हो पाई है। बीजेपी गठबंधन में शामिल अपना दल ने राज्य के गठबंधनों को अस्थिर कर दिया है और पार्टी नेता आशीष पटेल इस दौर में हार्ड बार्गेनर बनकर उभरे हैं।
बीजेपी, कांग्रेस से कड़ी सौदेबाज़ी की स्थिति में कैसे पहुँचा अपना दल?
- उत्तर प्रदेश
- |
- 29 Mar, 2025
उत्तर प्रदेश में गठबंधन की राजनीति अभी स्थिर नहीं हो पाई है। बीजेपी गठबंधन में शामिल अपना दल ने राज्य के गठबंधनों को अस्थिर कर दिया है और पार्टी नेता आशीष पटेल हार्ड बार्गेनर बनकर उभरे हैं।

आशीष पटेल पेशे से इंजीनियर रहे हैं, जो अब राजनीति की इंजीनियरिंग संभाल रहे हैं। फ़िलहाल राजनीति में उनकी पहचान केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल से जुड़ी हुई है, जो उनकी पत्नी हैं। आशीष के बारे में तरह-तरह की बातें चर्चा में रहती हैं। यह माना जा रहा है कि 2017 के विधानसभा चुनाव के पहले बीजेपी ने वादा किया था कि सत्ता में आने पर आशीष को विधान परिषद में भेजकर उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया जाएगा। वह विधानपरिषद में पहुँचे भी। उनकी पार्टी के कोटे से एक कैबिनेट और एक राज्यमंत्री बनाया जाना था लेकिन राज्य की बीजेपी सरकार ने उन्हें मंत्री नहीं बनाया। आशीष लगातार बीजेपी के प्रदेश नेतृत्व की आलोचना कर रहे हैं। राज्य में पूर्ण बहुमत पा चुकी बीजेपी अपना दल की इस माँग पर ध्यान देना उचित नहीं समझ रही है।