उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की डूबती नाव को बचाने मैदान में उतरी प्रियंका गाँधी कम से कम बनारस में मोदी से दो-दो हाथ नहीं करेंगी। अगले दो-तीन दिनों में पार्टी इसका एलान भी कर देगी। तो क्या कांग्रेस डर गई?
सर्जिकल स्ट्राइक के बाद की परिस्थितियों ने कांग्रेस को उत्तर प्रदेश में रणनीति बदलने को मजबूर कर दिया है। कांग्रेस बीजेपी विरोधी मतों का बँटवारा रोकेगी और सपा-बसपा गठबंधन के रास्ते में रोड़े नहीं अटकाएगी।
उत्तर प्रदेश में गठबंधन की राजनीति अभी स्थिर नहीं हो पाई है। बीजेपी गठबंधन में शामिल अपना दल ने राज्य के गठबंधनों को अस्थिर कर दिया है और पार्टी नेता आशीष पटेल हार्ड बार्गेनर बनकर उभरे हैं।