उत्तर प्रदेश का हाथरस एक बार फिर सुर्खियों में है। 2018 में छेड़छाड़ के एक मामले में जेल में गए एक शख़्स पर आरोप है कि उसने जमानत पर बाहर आने के बाद शिकायत करने वाली युवती के पिता की हत्या कर दी।
हाथरस: छेड़छाड़ की शिकायत करने पर युवती के पिता की हत्या
- उत्तर प्रदेश
- |
- |
- 2 Mar, 2021
युवती कहती है कि अभियुक्त ने उससे छेड़छाड़ की थी और उसके पिता ने उसके ख़िलाफ़ केस दर्ज कर दिया था। वह कहती है कि वह बहराइच के इकोना से यहां आया था।

युवती का बुरी तरह रोने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। युवती कहती है कि अभियुक्त ने उससे छेड़छाड़ की थी और उसके पिता ने उसके ख़िलाफ़ केस दर्ज कर दिया था। वह कहती है कि वह बहराइच के इकोना से यहां आया था।
युवती ने कहा कि उनके खेत में आलू की खुदाई चल रही थी, तभी सोमवार शाम को गौरव शर्मा नाम का शख़्स वहां आया और उसने उसके पिता को गोली मार दी और उसके साथ 6-7 लोग थे। युवती रो-रोकर कहती है कि उसे इंसाफ़ चाहिए।