जया प्रदा को लेकर परोक्ष रूप से सपा नेता आज़म ख़ान के दिए गए बयान के बाद यह जानना ज़रूरी है कि आख़िर यह लड़ाई कहाँ से शुरू हुई और इसका मुख्य किरदार कौन है। इस सियासी लड़ाई के मुख्य किरदार किसी ज़माने में मुलायम सिंह के बेहद क़रीबी रहे और पूर्व सपा नेता अमर सिंह हैं। जया प्रदा, अमर सिंह को अपना गॉड फ़ादर बताती रही हैं। आज़म ख़ान रामपुर से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं और जया प्रदा भी यहाँ से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं।
आज़म-जया प्रदा की सियासी दुश्मनी के अहम किरदार हैं अमर सिंह
- उत्तर प्रदेश
- |
- 15 Apr, 2019
भले ही आज़म ने बयान परोक्ष रूप से जया प्रदा को लेकर दिया हो लेकिन इस सियासी लड़ाई के मुख्य किरदार किसी ज़माने में मुलायम सिंह के बेहद क़रीबी रहे और पूर्व सपा नेता अमर सिंह हैं।
