सोशल मीडिया पर बीजेपी विधायक का एक ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है। दावा किया गया है कि यह ऑडियो उत्तर प्रदेश के सीतापुर क्षेत्र के विधायक राकेश राठौर और बीजेपी के बदायूं के उझानी इलाक़े के नेता जेपी साहू के बीच हुई बातचीत का है। बातचीत के दौरान बीजेपी के विधायक कोरोना वायरस के ख़िलाफ़ लड़ाई में ताली-थाली बजाने को ग़लत बताते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नाम संबोधन में कोरोना के ख़िलाफ़ जंग लड़ रहे योद्धाओं के लिए ताली-थाली बजाने का आह्वान जनता से किया था।