इलाहाबाद हाई कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद विवाद मामले में अपना फ़ैसला एक हफ़्ते बाद सुनाएगा। इसने कहा है कि 3 अगस्त को हाई कोर्ट का फ़ैसला आने तक मस्जिद में कोई सर्वेक्षण नहीं होगा। गुरुवार को अदालत ने अपना फ़ैसला 3 अगस्त तक के लिए सुरक्षित रख लिया है।
3 अगस्त को हाई कोर्ट का फ़ैसला आने तक ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे नहीं
- उत्तर प्रदेश
- |
- 29 Mar, 2025
ज्ञानवापी विवाद मामले में कम से कम एक हफ्ते के लिए तो मुस्लिम पक्ष को इलाहाबाद हाई कोर्ट से राहत मिल ही गई है। जानिए, हाई कोर्ट ने क्या आदेश दिया।

इसके साथ ही इलाहाबाद हाई कोर्ट ने साफ़ तौर पर कहा है कि ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में अगले गुरुवार तक एएसआई सर्वेक्षण पर रोक रहेगी। उस दिन हाई कोर्ट वाराणसी जिला न्यायाधीश के ज्ञानवापी मस्जिद के 21 जुलाई के एएसआई सर्वेक्षण आदेश को अंजुमन इंतजामिया मस्जिद समिति की चुनौती पर अपना आदेश सुनाएगा।