सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) के निदेशक संजय मिश्रा का कार्यकाल बढ़ाने के केंद्र सरकार के फैसले को मंजूरी दे दी है। सुप्रीम कोर्ट से मंजूरी मिलने के बाद अब संजय मिश्रा  15-16 सितंबर की मध्य रात्रि तक इस पद पर बने रहेंगे। कोर्ट ने यह फैसला सुनाते हुए कहा कि अब इसके बाद उन्हें कोई सेवा विस्तार नहीं दिया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार की मांग पर जहां एक ओर ईडी निदेशक के कार्यकाल को बढ़ाने की मंजूरी दे दी है वहीं कोर्ट ने केंद्र सरकार पर कई तीखी टिप्पणियां भी की है।