कल्पना सोरेन
जेएमएम - गांडेय
पीछे
कल्पना सोरेन
जेएमएम - गांडेय
पीछे
गीता कोड़ा
बीजेपी - जगन्नाथपुर
पीछे
मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई यौन हिंसा की बर्बरतापूर्ण घटना और इस पर कड़ी कार्रवाई नहीं होने के विरोध में बिहार भाजपा प्रवक्ता विनोद शर्मा ने अपने पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। वह बिहार भाजपा ने प्रवक्ता के साथ ही मीडिया पैनलिस्ट के पद पर भी थे।
विनोद शर्मा ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को अपना इस्तीफा भेज दिया है। इसके साथ ही उन्होंने पटना में विभिन्न स्थानों पर इस्तीफा की होर्डिंग -पोस्टर लगाकर इसकी जानकारी आम लोगों को दी है।
होर्डिंग में विनोद शर्मा ने घटना के लिए मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। घटना के लिए उन्हें जिम्मेदार बताया है। उन्होंने लिखा है कि ऐसे नेतृत्व के साथ वो काम नहीं कर सकते हैं।
इस्तीफा को लेकर लगाए गए पोस्टरों पर उन्होंने राष्ट्र कवि रामधारी सिंह दिनकर की एक कविता की दो लाइन भी लिखी है। इसमें लिखा है कि -
समर शेष है, नहीं पाप का भागी केवल व्याघ्र, जो तटस्थ है, समय लिखेगा उनका भी अपराध,
आगे लिखा है,
भारत की बहन, बेटियां करे चित्कार शर्म करो, बेटी बचाओ का नारा देने वाली मोदी सरकार
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को संबोधित कर उन्होंने इस पोस्टर पर लिखा है कि माणिपुर में बेटियों को पूर्ण नग्न कर भीड़ में सड़कों पर घुमायें जाने के कारण पूरे विश्व में भारत शर्मसार हुआ है, जिसके लिए मणिपुर के भाजपा के मुख्यमंत्री बीरेन सिंह पूर्ण जिम्मेदार है और इसका बचाव करने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हैं। ऐसे नेतृत्व में काम करते हुए मुझे आत्मग्लानी एवं कलंकित महसूस कर रहा हूं । इसलिए तत्काल पार्टी के पदों और पार्टी से इस्तिफा देता हूं।
अपने इस्तीफे पर विनोद शर्मा ने कहा कि मणिपुर की घटना से पूरा विश्व चिंतित है। वहां के सीएम कहते हैं कि यह सब घटना तो बहुत के साथ हो रही है। पीएम मोदी इस पर कार्रवाई नहीं कर रहे।
उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश द्वारा कार्रवाई की बात कहे जाने के बावजूद हमारे पीएम सोए हुए हैं। वह मुख्यमंत्री को बर्खास्त करना नहीं चाहते हैं। इसलिए मुझे लगा कि इस घटना पर मैं इस्तीफा तो दे सकता हूं।
विनोद शर्मा ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को भेजे अपने इस्तीफा में लिखा है कि मणिपुर में भारतीय बेटियों को निर्वस्त्र कर जुलूस में सड़कों पर घुमाए जाने और मणिपुर के भाजपा मुख्यमंत्री द्वारा 80 दिनों तक कोई कार्रवाई नहीं करने और प्रधानमंत्री द्वारा मुख्यमंत्री को बर्खास्त नहीं किए जाने के कारण पूरे विश्व में भारत का चेहरा शर्मशार हुआ है।
मैं अपने सभी पदों और पार्टी से इस्तीफा देता हूं। मैं राष्ट्र प्रेम, बेटी बचाओ और भारतीय सनातन संस्कृति का झांसा देने वाली भाजपा में कार्य कर मैं अपने को कलंकित महसूस कर रहा हूं। उन्होंने लिखा है कि, अगर प्रधानमंत्री मोदी जी में थोड़ी भी इंसानियत होती तो तत्काल मुख्यमंत्री बिरेन सिंह को बर्खास्त कर देते या प्रधानमंत्री पद से खुद इस्तीफा दे देते। अतः आपसे आग्रह है कि मेरा इस्तीफा तत्काल स्वीकार करें।
About Us । Mission Statement । Board of Directors । Editorial Board | Satya Hindi Editorial Standards
Grievance Redressal । Terms of use । Privacy Policy
अपनी राय बतायें