देश तो संविधान से चलना है, लेकिन इलाहाबाद उच्च न्यायालय के जज शेखर कुमार यादव का कुछ और ही कहना है। जस्टिस शेखर कुमार यादव ने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया है कि यह हिंदुस्तान है और यह देश बहुमत की इच्छा के अनुसार चलेगा। वह दक्षिणपंथी संगठन विश्व हिंदू परिषद यानी विहिप के विधिक प्रकोष्ठ के एक कार्यक्रम में भाग ले रहे थे। वैसे, एक जज के रूप में ऐसे किसी धार्मिक संगठन के कार्यक्रम में शामिल होने की हामी भर कर उन्होंने पहले ही विवाद खड़ा कर दिया था।
यह हिंदुस्तान है, देश बहुमत की इच्छा के अनुसार चलेगा: हाईकोर्ट जज
- उत्तर प्रदेश
- |
- |
- 9 Dec, 2024
इलाहाबाद उच्च न्यायालय के जज शेखर कुमार यादव विश्व हिंदू परिषद यानी विहिप के एक कार्यक्रम में शामिल होने की हामी भर कर पहले ही विवादों में थे, लेकिन अब उन्होंने मुस्लिमों को लेकर बयान देकर बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। जानिए उन्होंने क्या-क्या कहा।

कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान भी उन्होंने विवादास्पद बयान दे दिया। बार एंड बेंच की रिपोर्ट के अनुसार जस्टिस शेखर कुमार यादव ने मुस्लिम समुदाय के खिलाफ विवादास्पद बयान दिया और कहा कि बहुसंख्यकों का कल्याण और खुशी दूसरों की इच्छाओं से ऊपर है।