उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पूछा है कि क्या बीजेपी मायावती को राष्ट्रपति बनाएगी। बुधवार को मैनपुरी पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव में बहुजन समाज पार्टी ने वोट तो बीजेपी को दे दिया है लेकिन अब इंतजार इस बात का है कि क्या वह पार्टी की मुखिया मायावती को राष्ट्रपति बनाएगी।
क्या बीजेपी मायावती को राष्ट्रपति बनाएगी: अखिलेश यादव
- उत्तर प्रदेश
- |
- 28 Apr, 2022
अखिलेश यादव ने यह कहकर मायावती पर तो तंज कसा ही है, बीजेपी से भी सवाल पूछा है। क्या बीजेपी या मायावती की ओर से इस बारे में कोई जवाब आएगा?

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद सपा की ओर से यह आरोप लगाया गया था कि बीएसपी ने अपना सारा वोट बीजेपी को ट्रांसफर करा दिया है। इसे लेकर ही अखिलेश यादव ने मायावती पर यह तंज कसा है।
राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव जुलाई में होना है और इसके लिए एनडीए और यूपीए की ओर से उम्मीदवार कौन होगा इसे लेकर सियासी गणित तैयार की जा रही है। बीजेपी को हालिया 5 में से 4 चुनावी राज्यों में जो कामयाबी मिली है इससे उसके लिए चुनाव में एनडीए के उम्मीदवार को राष्ट्रपति चुनाव में जीत दिलाना आसान हो सकता है।