अखिलेश यादव ने यूपी उपचुनाव में मतदाताओं को रिवॉल्वर से धमकाए जाने का आरोप लगाया है। उन्होंने एक वीडियो क्लिप साझा कर दावा किया है कि मतदाताओं को धमकाया जा रहा है। मुजफ्फरनगर पुलिस ने हालांकि अखिलेश यादव द्वारा लगाए गए आरोपों का खंडन किया और कहा कि मीरापुर इलाके में पुलिस की कार्रवाई दो समूहों के बीच विवाद के जवाब में की गई थी।
एसएचओ ने रिवॉल्वर से वोटरों को धमकाया? अखिलेश के आरोप पर पुलिस की सफाई
- उत्तर प्रदेश
- |
- |
- 20 Nov, 2024
यूपी की 9 सीटों पर हुए उपचुनाव को लेकर इतनी शिकायतें मिली हैं जिसकी शायद ही कल्पना की गई हो। जानिए, अब अखिलेश यादव ने एक पुलिसकर्मी द्वारा रिवॉल्वर से मतदाताओं को धमकाए जाने के आरोप क्यों लगाए हैं।

पुलिस की यह सफ़ाई तब आई है जब समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के मीरापुर स्थित काकरौली पुलिस स्टेशन के स्टेशन हाउस ऑफिसर यानी एसएचओ को निलंबित करने की मांग की। उन्होंने उन पर बल और रिवॉल्वर के दम पर मतदाताओं को धमकाने और राज्य में उपचुनाव में उन्हें मतदान करने से रोकने का आरोप लगाया।