loader

एसएचओ ने रिवॉल्वर से वोटरों को धमकाया? अखिलेश के आरोप पर पुलिस की सफाई

अखिलेश यादव ने यूपी उपचुनाव में मतदाताओं को रिवॉल्वर से धमकाए जाने का आरोप लगाया है। उन्होंने एक वीडियो क्लिप साझा कर दावा किया है कि मतदाताओं को धमकाया जा रहा है। मुजफ्फरनगर पुलिस ने हालांकि अखिलेश यादव द्वारा लगाए गए आरोपों का खंडन किया और कहा कि मीरापुर इलाके में पुलिस की कार्रवाई दो समूहों के बीच विवाद के जवाब में की गई थी।

पुलिस की यह सफ़ाई तब आई है जब समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के मीरापुर स्थित काकरौली पुलिस स्टेशन के स्टेशन हाउस ऑफिसर यानी एसएचओ को निलंबित करने की मांग की। उन्होंने उन पर बल और रिवॉल्वर के दम पर मतदाताओं को धमकाने और राज्य में उपचुनाव में उन्हें मतदान करने से रोकने का आरोप लगाया। 

कथित घटना का वीडियो साझा करते हुए अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग से मतदान प्रक्रिया में बाधा डालने के लिए पुलिसकर्मी को तुरंत निलंबित करने का आग्रह किया।

समाजवादी पार्टी प्रमुख द्वारा साझा किए गए कथित वीडियो में सुरक्षा गार्ड और हेलमेट पहने हुए एक पुलिस अधिकारी मीरापुर में कुछ महिला मतदाताओं पर अपनी सर्विस गन तानता हुआ दिखाई दे रहा है। 

ताज़ा ख़बरें

वीडियो में हाथ में कागज लिए एक महिला रिवॉल्वर ताने पुलिसकर्मी से कहती हुई सुनाई दे रही है, 'तुम्हारे पास गोली चलाने का आदेश नहीं है।' पुलिसकर्मी हाथ में रिवॉल्वर लिए, चिल्लाते हुए उसके पास जाता है और कहता है, 'हमारे पास आदेश हैं'। महिला अपनी बात पर अड़ी रहती है और कहती है, 'यह सही नहीं है।' वीडियो से यह साफ़ नहीं है कि पुलिस ने एक गली में ऐसा क्यों किया। पुलिस अधिकारी के साथ कई अन्य पुलिस अधिकारी भी थे, जिन्होंने उन्हें अपने घर लौटने के लिए मजबूर किया।

पुलिस ने बताया कि दो समूहों के बीच विवाद की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पर पथराव किया गया।पुलिस के बयान में कहा गया है, 'यूपी उपचुनाव के दौरान मीरापुर में दो समूहों के बीच विवाद की सूचना मिलने के बाद काकरौली थाने से पुलिस की एक टीम भेजी गई। मौके पर पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस टीम पर पथराव किया। पुलिस ने उपद्रवियों को तितर-बितर करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया।'

उत्तर प्रदेश से और ख़बरें

इसमें कहा गया है, 'मौके पर मौजूद काकरौली थाने के एसएचओ राजीव शर्मा ने क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्रवाई की। इस दौरान किसी को भी धमकाया नहीं गया। पुलिस पर पथराव करने वाले सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।'

बता दें कि उत्तर प्रदेश के कुंदरकी, करहल, कटेहरी, गाजियाबाद, सीसामऊ, मीरापुर, माझवां, खैर, फूलपुर में उपचुनाव हो रहे हैं। उपचुनाव के दौरान कई जगहों पर वोट डालने से रोके जाने का आरोप लगाया गया है। कुछ जगहों पर आईडी कार्ड को फाड़े जाने की शिकायतें मिली हैं। कुछ जगहों पर बुर्के में वोट डालने जाने वालों की जाँच की मांग की गई। इस बीच कई जगहों पर पुलिस द्वारा आईडी कार्ड की जाँच किए जाने की शिकायत आई है और इस पर हंगामा मचा है। कई जगह पथराव की ख़बरें भी आईं। 

ख़ास ख़बरें

इससे पहले चुनाव आयोग ने कई पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया था, क्योंकि समाजवादी पार्टी ने उन पर उपचुनाव में मतदाताओं की जांच करने और उन्हें वोट डालने से रोकने के लिए चुनाव दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया था।

उत्तर प्रदेश में विपक्षी दल ने दावा किया कि कुछ स्थानों पर पुलिसकर्मी लोगों के पहचान-पत्रों की जांच कर रहे थे और उन्हें मतदान करने से रोक रहे थे। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

उत्तर प्रदेश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें