अखिलेश यादव @yadavakhilesh ने समन का जवाब लिखित में भेजा: बोले- सभी जानते हैं कौन भेजवा रहा है; मैं समझता हूं जब चुनाव आएगा, तब नोटिस भी आएगा,
— आदित्य तिवारी / Aditya Tiwari (@aditytiwarilive) February 29, 2024
सपा प्रमुख ने P.D.A का नया नारा दिया.. बीएसपी समेत कई पार्टियों को लेकर बोले- सावधान रहिए.. https://t.co/ouNop3a327 pic.twitter.com/m1Hqyx1vkF
चुनाव से पहले खनन मामले में सीबीआई के समन पर प्रतिक्रिया देते हुए समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने गुरुवार को कहा कि वे (सीबीआई) भाजपा की एक यूनिट के रूप में काम करते हैं। यादव ने लखनऊ में पार्टी कार्यालय में कहा, "चुनाव से पहले सम्मन... वे (सीबीआई) भाजपा के 'प्रकोष्ठ' (सेल) के रूप में कार्य करते हैं।"
“
जो कागज (सीबीआई समन) आया था, हमने उसका जवाब दे दिया है। सीबीआई भाजपा के सेल के रूप में काम कर रही है। ये (भाजपा) यूपी से आए थे, यूपी से ही जाएंगे। यह कोई पहली बार सीबीआई नहीं बुला रही है, याद करो नेताजी और हमारे परिवार को कितने दिन सीबीआई के अंडर रहना पड़ा। अगर आप राजनीति कर रहे हैं और PDA के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं तो इन सब चीजों का सामना करना पड़ेगा।
-अखिलेश यादव, सपा प्रमुख 29 फरवरी 2024 सोर्सः सपा प्रेस कॉन्फ्रेंस
"किस मुंह से वोट मांगेंगे, विधायक खरीद सकते हो जनता नहीं खरीद सकते आप।"
— हम समाजवादी (@RammurtiUP) February 29, 2024
- माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी pic.twitter.com/fXyVbSpGQW
"उद्योगपतियों का 15 लाख करोड़ का कर्ज माफ हो सकता है तो हमारे किसानों का कर्ज माफ क्यों नहीं हो सकता। समाजवादी पार्टी इस पक्ष में है कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी को 80 हराओ और ओल्ड पेंशन पाओ।"
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) February 29, 2024
- माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी pic.twitter.com/VKaa3bY3WY
अपनी राय बतायें