उत्तर प्रदेश की मुसलिम सियासत के बड़े चेहरे और समाजवादी पार्टी (एसपी) के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आज़म ख़ान बीते एक साल से जेल में बंद हैं। आज़म के ख़िलाफ़ उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 86 मुक़दमे दर्ज कर दिए हैं। एसपी आरोप लगाती रही है कि आज़म ख़ां और उनके परिवार को योगी सरकार बेवजह फंसा रही है और अब वह इस मुद्दे को बड़े स्तर पर उठाने जा रही है।
आज़म ख़ान के मसले पर साइकिल यात्रा निकालेंगे अखिलेश, योगी को घेरेंगे
- उत्तर प्रदेश
- |
- 8 Mar, 2021
उत्तर प्रदेश की मुसलिम सियासत के बड़े चेहरे और समाजवादी पार्टी (एसपी) के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आज़म ख़ान बीते एक साल से जेल में बंद हैं।

एसपी इस मुद्दे पर 350 किमी लंबी साइकिल यात्रा निकालेगी। इस यात्रा के कार्यक्रम की शुरुआत आज़म के संसदीय क्षेत्र रामपुर से 12 मार्च को शुरू होगी। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ख़ुद इस साइकिल यात्रा की अगुवाई करेंगे।