उत्तर प्रदेश की मुसलिम सियासत के बड़े चेहरे और समाजवादी पार्टी (एसपी) के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आज़म ख़ान बीते एक साल से जेल में बंद हैं। आज़म के ख़िलाफ़ उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 86 मुक़दमे दर्ज कर दिए हैं। एसपी आरोप लगाती रही है कि आज़म ख़ां और उनके परिवार को योगी सरकार बेवजह फंसा रही है और अब वह इस मुद्दे को बड़े स्तर पर उठाने जा रही है।