यूपी के आगरा में एक धार्मिक संगठन के समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प हो गई। इसमें कई लोग घायल हो गए। पुलिस वहाँ अवैध कब्जा हटवाने के लिए गई थी। पुलिस ने कहा है कि राजस्व विभाग ने कार्रवाई के लिए पुलिस बल की मांग की थी। इसी अवैध कब्जे की कार्रवाई के दौरान झड़प हो गई।