गीता कोड़ा
बीजेपी - जगन्नाथपुर
हार
गीता कोड़ा
बीजेपी - जगन्नाथपुर
हार
कल्पना सोरेन
जेएमएम - गांडेय
जीत
यूपी के आगरा में एक धार्मिक संगठन के समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प हो गई। इसमें कई लोग घायल हो गए। पुलिस वहाँ अवैध कब्जा हटवाने के लिए गई थी। पुलिस ने कहा है कि राजस्व विभाग ने कार्रवाई के लिए पुलिस बल की मांग की थी। इसी अवैध कब्जे की कार्रवाई के दौरान झड़प हो गई।
पुलिस का आरोप है कि राधा स्वामी सत्संग सभा के सदस्यों ने रविवार को आगरा में सरकारी जमीन पर धार्मिक समूह द्वारा निर्मित अवैध संरचनाओं पर कार्रवाई के दौरान पुलिस पर कथित तौर पर पथराव किया।
राजस्व विभाग की मांग पर सरकारी भूमि से अवैध कब्जा हटवाने पहुंची पुलिस टीम पर पथराव एवं पुलिस-प्रशासन द्वारा की जा रही अग्रिम कार्यवाही के संबंध में @DCPCityAgra की बाइट। pic.twitter.com/h7jCB0m4D4
— POLICE COMMISSIONERATE AGRA (@agrapolice) September 24, 2023
हालाँकि सत्संग सभा के सदस्यों ने आरोप लगाया है कि पहले पुलिस ने लाठीचार्ज किया। सोशल मीडिया पर साझा किए गए इस घटना के वीडियो में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प को देखा जा सकता है। कुछ वीडियो में आध्यात्मिक समूह के सदस्यों और पुलिस कर्मियों को एक-दूसरे पर पत्थर फेंकते हुए देखा गया।
कुछ वीडियो में कुछ लोगों के घायल होने की तस्वीरें भी सामने आईं। पुलिसकर्मियों के घायल होने के वीडियो भी सामने आए हैं। घटना की रिपोर्ट करने वाले पत्रकार भी घायल हुए हैं।
अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान सभा और प्रशासन के बीच चल रहे घटनाक्रम को देखने के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गयी। बुलडोजर चलाकर अवैध अतिक्रमण को सफलतापूर्वक ध्वस्त कर दिया गया। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार स्थिति तब बिगड़ गई जब कुछ उपद्रवियों ने कथित तौर पर पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया, जिसके परिणामस्वरूप घटनास्थल पर मौजूद कई पत्रकार और पुलिस अधिकारी घायल हो गए।
हालांकि, बाद में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर लोगों से बातचीत कर रहे हैं।
About Us । Mission Statement । Board of Directors । Editorial Board | Satya Hindi Editorial Standards
Grievance Redressal । Terms of use । Privacy Policy
अपनी राय बतायें