लीजिए! यूपी को अपराधमुक्त करने के दावे का एक और ढोंग सामने आ गया है! क्या दागी यानी आपराधिक पृष्ठभूमि वाले लोगों को उम्मीदवार बनाने वाले दल राज्य को अपराधमुक्त कर पाएँगे?
दागियों को टिकट देंगे तो यूपी को अपराधमुक्त कैसे करेंगे?
- उत्तर प्रदेश
- |
- 3 Feb, 2022
चाल-चरित्र और चेहरा की बात करने वाली बीजेपी क्या सच में इस राह पर चल रही है? अपराधमुक्त यूपी के दावे पर बीजेपी ऐसे कैसे खरी उतर सकती है जब पहले चरण के चुनाव में सबसे ज़्यादा दागी उम्मीदवार बीजेपी के ही हैं?

चुनाव सुधार के लिए काम करने वाला संगठन एडीआर यानी एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स के आँकड़े राजनीतिक दलों के दावों को ध्वस्त करते हैं। यूपी में पहले चरण के चुनाव में 615 उम्मीदवारों में से 156 पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसका मतलब है कि 25 फ़ीसदी ऐसे उम्मीदवार हैं जिनका कोई न कोई आपराधिक रिकॉर्ड है। इनमें से 121 उम्मीदवारों पर तो गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। यानी क़रीब 20 फ़ीसदी उम्मीदवार ऐसे हैं।