हालांकि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में अभी कई महीने बचे हुए हैं, लेकिन सी-वोटर के सर्वेक्षण पर भरोसा किया जाए तो वहाँ एक बार फिर बीजेपी की सरकार बन सकती है।
एबीपी-सीवोटर सर्वे : यूपी में बीजेपी, पंजाब में आम आदमी पार्टी की बन सकती है सरकार
- उत्तर प्रदेश
- |
- 4 Sep, 2021
एबीपी-सीवोटर सर्वे पर यकीन किया जाए तो अभी चुनाव कराने से उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी की सरकार बन सकती है। पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के आसार हैं।

एबीपी-सीवोटर सर्वे के मुताबिक़, यदि उत्तर प्रदेश में अभी चुनाव कराए जाएं तो बीजेपी को 259-267 सीटें मिल सकती हैं। राज्य विधानसभा में 403 सीटें हैं और बहुमत का आँकड़ा पाने के लिए 202 सीटें ज़रूरी हैं। इस हिसाब से बीजेपी उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने की स्थिति में हो सकती है।
दूसरी ओर, समाजवादी पार्टी को 109-117 सीटें, बहुजन समाज पार्टी यानी बीएसपी को 12-16 सीटें और कांग्रेस को तीन से सात सीटें मिल सकती हैं। अन्य को 6 से 10 सीटें मिलने का अनुमान है।