मुकेश अंबानी एंटीलिया विस्फोटक केस और स्कॉर्पियो मालिक मनसुख हिरेन की हत्या के मामले में राष्ट्रीय जाँच एजेन्सी यानी एनआईए ने चार्जशीट फाइल कर दी है। एनआईए ने चार्जशीट में सचिन वाज़े समेत 10 लोगों को अभियुक्त बनाया है।
एंटीलिया केस: एनआईए की चार्टशीट में मास्टरमाइंड का जिक्र नहीं
- महाराष्ट्र
- |
- 4 Sep, 2021
एनआईए ने एंटीलिया विस्फोटक केस में चार्जशीट तो दाखिल कर दी है, पर उसमें मास्टर माइंड का जिक्र नहीं है। क्या है मामला?
एनआईए ने चार्जशीट में दावा किया है कि मनसुख हिरेन की हत्या करवाने के लिए 45 लाख रुपए दिए गए थे। एनआईए ने करीब 10 हजार पन्नों की चार्जशीट फाइल की है, जिसमें पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा को भी अभियुक्त बताया है।