रामपुर के नवाब आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। आजम खान और उनके बेटे अबुल्ला आजम खान को 15 साल पुराने मामले में अदालत ने दोषी करार दिया है। जिस मामले में आजम खान और उनके बेटे को सजा सुनाई गई है वह पंद्रह साल पुराना 31 दिसंबर और 01 जनवरी 2008 का है।  जब वाहन चेकिंग के दौरान आजम खान ने गुस्सा होकर सड़क जाम कर दी थी।