loader

14 की उम्र में गैंगरेप, बेटे की ज़िद पर पीड़िता ने 27 साल बाद केस दर्ज कराया

रेप और गैंगरेप की पीड़ा कितनी अंतहीन होती है, सामाजिक कलंक गहरा होता है, वह यूपी के शाहजहाँपुर के एक मामले से पता चलता है। 14 साल की उम्र में किशोरी से गैंगरेप हुआ। पीड़िता 27 साल बाद अब केस दर्ज करा पाई हैं। 27 साल बाद क्यों? इस सवाल का जवाब शायद आपके शरीर में सिहरन पैदा कर दे! 

गैंगरेप के बाद एक बच्चा जन्मा था। पीड़िता सामाजिक कलंक से बचना चाहती थीं। वह सामाजिक कलंक जो गैंगरेप करने वालों पर लगना चाहिए। पीड़िता सबकुछ भूल जाना चाहती थीं इसलिए बच्चे को एक जानने वाले को गोद दे दिया। सामान्य ज़िंदगी जीने के लिए ख़ुद की शादी भी कर ली। भूलने की हर मुमकीन कोशिश की, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। 27 साल बाद भी वह पीड़ा झेल रही हैं। गैंगरेप का पता चलने पर पति ने छोड़ दिया। अब वह बच्चा अपने बायोलॉजिकल पिता को ढूँढते हुए अपनी माँ के पास पहुँच गया। बायोलॉजिकल पिता का पता लगाने के लिए ही महिला ने अब रिपोर्ट दर्ज कराई है। 

ताज़ा ख़बरें

अदालत के आदेश पर शाहजहाँपुर पुलिस ने दो दिन पहले ही दो भाइयों के ख़िलाफ़ क़रीब 27 साल पहले गैंगरेप करने के आरोप में केस दर्ज किया है। उस गैंगरेप के बाद पीड़िता ने एक बच्चे को जन्म दिया था। पीड़िता ने घटना के 27 साल बाद अब कोर्ट में याचिका लगाई थी। महिला ने याचिका में दो आरोपी भाइयों के डीएएन टेस्ट के लिए याचिका लगाई थी ताकि उनके बेटे के बायोलॉजिकल पिता का पता लगाया जा सके। सामाजिक कलंक के डर से तब महिला ने बच्चे को गोद दे दिया था। 

'द इंडियन एक्सप्रेस' की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस की रिपोर्ट में कहा गया है, 'पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा है कि उनका सबसे पहला लड़का, जो अब बड़ा हो गया है, उनके पास आया। उन्हें आशंका है कि गोद लेने वाले परिवार ने उनके बारे में बताया होगा। पीड़िता ने कहा कि उनके बेटे ने बायोलॉजिकल पिता को लेकर दबाव डाला और इसलिए उन्होंने कोर्ट जाने का फ़ैसला किया जिससे डीएनए टेस्ट लिया जा सके और कथित यौन हमले में कार्रवाई हो सके।' 

रिपोर्ट के अनुसार, शहर के सर्कल अधिकारी प्रवीण कुमार यादव ने कहा, 'हमने दो भाइयों के ख़िलाफ़ गैंगरेप का मामला दर्ज किया है, जो एक व्यवसाय चलाते हैं। हम डीएनए परीक्षण की तैयारी कर रहे हैं।' 

पुलिस ने आरोपी की पहचान नकी हसन और गुड्डू के रूप में की है। उन्होंने कहा है कि शिकायतकर्ता ने कोई सटीक तारीख़ और महीना नहीं बताया है, लेकिन वारदात 1994-95 में हुई बताई गई है।

अख़बार की रिपोर्ट के अनुसार सदर बाज़ार पुलिस थाने के अशोक पाल सिंह ने महिला के हवाले से कहा कि तब वह अपनी बहन के घर पर आई थी और आरोपी 20 साल के थे। पहली बार उस पर हमला तब किया गया था जब वह कुछ काम से उनके घर गई थीं। बाद में दोनों ने तब गैंगरेप किया था जब उसकी बहन और जीजा दोनों काम से बाहर गए थे। रिपोर्ट में कहा गया है कि दोनों को चुप रहने के लिए धमकाया गया था। 

उत्तर प्रदेश से और ख़बरें

पुलिस के अनुसार उन्होंने घटना के बारे में किसी से कुछ नहीं कहा और कुछ दिन बाद ही उनका परिवार लखनऊ चला गया। वहीं पता चला कि पीड़िता गर्भवती हो गई थी और उसने अपनी बहन को बताया। महिला ने कहा कि आरोपियों ने उनकी बहन को भी धमकाया और इस कारण वे पुलिस के पास नहीं गए। 

14 साल की ही उम्र होने की वजह से डॉक्टरों ने गर्भपात करने से मना कर दिया। जब बच्चा जन्मा तो परिवार के जानने वालों ने ही गोद ले लिया।

अब चूँकि मामला पुलिस थाने में है तो जाँच के बाद ही इसकी सचाई पता चलेगी और पीड़िता को न्याय मिल पाएगा। न्याय मिल भी गया तो क्या उनकी अंतहीन पीड़ा कम हो पाएगी!

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

उत्तर प्रदेश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें