भाजपा अपने गिरेबान में झांकने को तैयार नहीं है। कांग्रेस के लिए अभी सड़ा हुआ ईको सिस्टम शब्द इस्तेमाल किया गया। और ये बात वो लोग कह रहे हैं जिसके लम्पट वर्ग ने भाजपा के कार्यकर्ता और हिंदुत्व के “टॉर्च बियरर” के रूप में अख़लाक़, पहलू खान, तबरेज और जुनैद की लिंचिंग की और उन्हें सम्मानित किया गया। बाकी लोग मस्दिदों के नीचे मंदिर तलाश रहे हैं। नेहरू को गालियां बक रहे हैं। दूसरी तरफ चीन समेत दुनिया के तमाम देश आर्टिफिशल इंटेलीजेंस के क्षेत्र में कहां से कहां पहुंच रहे हैं। लेकिन जब कुएं में भांग पड़ी हो तो क्या ही किया जा सकता है।