भारत एक बार फिर अपने सबसे बड़े और ताक़तवर पड़ोसी चीन के विस्तारवादी इरादों का सामना कर रहा है। दोनों देशों के बीच सीमा पर ज़बर्दस्त तनाव के हालात बने हुए हैं। वैसे चीन के इरादों और उसकी हरकतों को लेकर पहले भी कई बार सीमा पर तनाव के हालात बनते रहे हैं लेकिन इस बार स्थिति गंभीर है। पिछले 45 वर्षों में यह पहला मौक़ा है जब दोनों देशों के बीच ख़ूनी झड़प हुई है, जिसमें दोनों तरफ़ के सैनिक हताहत हुए हैं।