तीन राज्यों के विधानसभा चुनावों में बीजेपी की हार के तुरंत बाद यूपी की राजधानी लखनऊ में मोदी को जुमलेबाज़ और योगी को असली हिन्दुत्व ब्रांड बताने के होर्डिंग लगाने वाले अमित जानी की तलाश में पुलिस हाथ-पैर मार रही है जबकि वह खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पैतृक घर से उनके पिता के साथ बैठकर बातचीत करने का विडियो जारी कर रहा है।
मोदी को जुमलेबाज़ बताने वाला सीएम योगी के 'घर' में
- राज्य
- |
- 21 Feb, 2019
मोदी को जुमलेबाज़ और योगी को असली हिन्दुत्व ब्रांड बताने के होर्डिंग लगाने वाले अमित जानी को पुलिस खोज रही है जबकि वह सीएम योगी के पिता के साथ विडियो जारी कर रहा है।
