गूगल सर्च करते वक़्त सावधान रहें। आपके साथ धोखाधड़ी हो सकती है। ख़ासकर किसी बैंक के बारे में सर्च करते वक़्त ज़्यादा सतर्क रहें। ऐसा इसलिए क्योंकि मुंबई में ऐसे तीन मामले सामने आए हैं जहां धोखेबाजों ने एक बैंक के फ़ोन नंबर को एडिट करके वहाँ अपने नंबर डाल दिए।
गूगल मैप पर सर्च करते वक़्त रहें सतर्क, लग सकती है चपत
- राज्य
- |
- 20 Nov, 2018
मुंबई में ऐसे तीन मामले हुए हैं जिनमें धोखेबाजों ने गूगल मैप्स पर बैंक अॉफ़ इंडिया के नंबर एडिट करके कस्टमर्स से जानकारी ली और फिर खातों से रुपये निकाल लिए।
