मणिपुर में उग्रवादियों के पास हथियार क्या राज्य के शास्त्रागार में उपलब्ध हथियारों से भी उन्नत हैं? कम से कम एक रिपोर्ट में तो ऐसा ही दावा किया गया है। एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि उग्रवादियों से बरामद 30% हथियार राज्य के शस्त्रागारों से भी उन्नत हैं। यह सरकारी अधिकारियों के हवाले से ही कहा गया है।