'ऑडियो क्लिप' लीक मामले के बाद कुकी-जो समुदाय के 10 विधायकों ने मुख्यमंत्री के ख़िलाफ़ मोर्चा खोल दिया है। इन दस विधायकों में बीजेपी के वे विधायक भी हैं जो कुकी-ज़ो समुदाय से आते हैं। इन विधायकों ने मणिपुर हिंसा से जुड़े मामले में गृह मंत्रालय द्वारा गठित जांच आयोग से मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के कथित ऑडियो टेप की जांच में तेजी लाने का अनुरोध किया है। कुकी-जो के विधायकों ने दावा किया है कि इस ऑडियो टेप से साबित होता है कि म्यांमार की सीमा से लगे राज्य में मई 2023 में जातीय संघर्ष भड़कने के लिए मुख्यमंत्री जिम्मेदार हैं।
ऑडियो लीक पर 10 कुकी विधायक बोले- 'मणिपुर के मुख्यमंत्री पर मुकदमा चलाएं'
- राज्य
- |
- 22 Aug, 2024
हिंसा प्रभावित मणिपुर से अलग प्रशासन बनाने की मांग कर रहे कुकी-जो के दस विधायकों ने आख़िर सीएम पर मुक़दमा चलाने की मांग क्यों की है? जानिए वजह।

इन विधायकों ने एक बयान में कहा है कि आयोग को अपनी प्रक्रिया में तेजी लानी चाहिए और यदि अपराध साबित हो जाता है तो बीरेन सिंह पर मुकदमा चलाना चाहिए। उन्होंने बयान में कहा है कि उन्हें तुरंत मुख्यमंत्री के कार्यालय से भी वंचित किया जाना चाहिए ताकि उन्हें अपने खिलाफ जांच के नतीजे को प्रभावित करने से रोका जा सके।