'ऑडियो क्लिप' लीक मामले के बाद कुकी-जो समुदाय के 10 विधायकों ने मुख्यमंत्री के ख़िलाफ़ मोर्चा खोल दिया है। इन दस विधायकों में बीजेपी के वे विधायक भी हैं जो कुकी-ज़ो समुदाय से आते हैं। इन विधायकों ने मणिपुर हिंसा से जुड़े मामले में गृह मंत्रालय द्वारा गठित जांच आयोग से मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के कथित ऑडियो टेप की जांच में तेजी लाने का अनुरोध किया है। कुकी-जो के विधायकों ने दावा किया है कि इस ऑडियो टेप से साबित होता है कि म्यांमार की सीमा से लगे राज्य में मई 2023 में जातीय संघर्ष भड़कने के लिए मुख्यमंत्री जिम्मेदार हैं।