लखीमपुर खीरी से बीजेपी के सांसद और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। टेनी ने किसान नेता राकेश टिकैत को दो कौड़ी का आदमी बताया है। बता दें कि अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा पर आरोप है कि उन्होंने लखीमपुर खीरी में कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों पर गाड़ी चढ़ा दी थी। आशीष मिश्रा जेल में हैं।
गाड़ी के पीछे दौड़ते रहते हैं कुत्ते: अजय मिश्रा टेनी
- उत्तर प्रदेश
- |
- 23 Aug, 2022
लखीमपुर खीरी हिंसा के बाद से ही अजय मिश्रा टेनी को कैबिनेट से हटाने की मांग को लेकर किसानों ने मोर्चा खोला हुआ है। शायद इसीलिए टेनी राकेश टिकैत पर भड़क गए हैं।

लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में कुल 8 लोगों की मौत हुई थी जिसमें 4 किसान भी शामिल थे। किसानों के साथ ही बीजेपी के तीन कार्यकर्ताओं शुभम मिश्रा, श्याम सुंदर निषाद और हरि ओम मिश्रा की भीड़ ने जान ले ली थी। एक पत्रकार की भी मौत इस घटना में हुई थी।
अजय मिश्रा टेनी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह अपने कार्यालय में मौजूद लोगों को संबोधित कर रहे हैं।