जेएनयू की वाइस चांसलर शांति श्री धुलीपुड़ी पंडित ने कहा है कि कोई भी भगवान ब्राह्मण जाति से नहीं है। उन्होंने जाति को खत्म करने को भी बेहद जरूरी बताया है। वाइस चांसलर बीआर आंबेडकर लेक्चर सीरीज के तहत आयोजित एक कार्यक्रम में अपनी बात रख रही थीं।