महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे के गुटों के बीच चल रही सियासी खींचतान और शिवसेना पर कब्जे को लेकर जैसे कई अहम मसलों पर सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को सुनवाई हुई। 3 जजों की बेंच ने इस मामले में सुनवाई करते हुए कहा कि इस पूरे संकट के दौरान सामने आए मुद्दों को संवैधानिक बेंच को भेजा जाएगा। अब इस मामले में अगली सुनवाई 8 अगस्त को होगी और शायद उस दिन कोई बड़ा फैसला आ सकता है।