आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने भी तैयारियां तेज कर दी है। इसी कड़ी में बुधवार को दिल्ली में कर्नाटक के तमाम बड़े पार्टी नेताओं के साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी की बैठक की है। मिली जानकारी के मुताबिक इसमें राहुल गांधी ने कर्नाटक कांग्रेस के नेताओं को लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाने को कहा है।