कर्नाटक में बीजेपी की युवा शाखा के नेता प्रवीण नेट्टारू की हत्या के बाद सुल्लिया, कदाबा और पुत्तूर तालुकों में धारा 144 लागू है और पुलिस अलर्ट मोड पर है। हालात को देखते हुए पुलिस ने इन इलाकों में सभी दुकानों, होटल व अन्य प्रतिष्ठानों को बंद रखने का आदेश दिया है। मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई भी इस मामले में तमाम फीडबैक ले रहे हैं क्योंकि प्रवीण की हत्या से कर्नाटक बीजेपी के कार्यकर्ताओं में जबरदस्त आक्रोश है।
बीजेपी नेता प्रवीण की हत्या के बाद धारा 144 लागू, पुलिस अलर्ट
- कर्नाटक
- |
- 28 Jul, 2022
पुलिस प्रवीण की हत्या की असली वजह खंगाल रही है। देखना होगा कि वह दोषियों तक कब पहुंचेगी?

प्रवीण की मां ने कहा है कि दोषियों को फांसी की सजा दी जानी चाहिए। मुख्यमंत्री बोम्मई गुरुवार को प्रवीण के परिवार से मिलने जा सकते हैं और उन्होंने अपने तमाम कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है।
भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेताओं ने कर्नाटक के कई इलाकों में पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उनका कहना है कि राज्य में बीजेपी की सरकार है लेकिन उसके बाद भी पार्टी कार्यकर्ताओं की जान खतरे में है।