पुलिस चौकी को आग लगाई
स्याना गांव के पास जंगल में गायों के शव मिलने की अफ़वाह फैलने के बाद उत्तेजित स्थानीय लोगों ने पुलिस चौकी पर हमला कर दिया और उसे आग के हवाले कर दिया। एक इंस्पेक्टर की मौत हो गई और दारोगा समेत लगभग छह पुलिस वाले घायल हो गए। पथराव में गंभीर रूप से घायल युवक सुमित ने भी दम तोड़ दिया। एडीजी मेरठ जोन प्रशांत कुमार और आइजी रामकुमार मौके पर पहुँच चुके हैं। विडियो देखें: बुलंदशहर में पुलिसकर्मियों और स्थानीय लोगों में झड़पबुंदशहर में हिंसा, प्रदर्शनकारियों ने किया पुलिस पर पथराव
Anand Kumar,(ADG L&O): One policeman died in stone pelting from villagers, later a local Sumit also got shot and was shifted to a hospital in Meerut where he succumbed to injuries. Probe is underway to find out who shot him #Bulandshahr https://t.co/V5NFXaDbNe
— ANI UP (@ANINewsUP) December 3, 2018
हाईवे जाम
गायों के शव मिलने की अफ़वाह फैलने के बाद बड़ी तादाद में मौजूद लोगों ने स्याना-बुलंदशहर हाइवे पर चिंगरावठी पुलिस चौकी के नज़दीक जाम लगा दिया। वे संबंधित लोगों को गिरफ़्तार करने की माँग करने लगे। पुलिस ने जाम खुलवाने का प्रयास किया तो भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया।हवाई फायरिंग
पुलिस ने गुस्साई भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हवा में फायरिंग की, जिसके बाद भीड़ ने स्याना के कोतवाल इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह पर हमला बोल दिया। इसमें उनकी मौत हो गई। लाठीचार्ज से गुस्साई भीड़ ने चौकी के बाहर खड़े दर्जनों वाहनों में आग लगा दी।
पथराव
पथराव में चिंगरावठी निवासी सुमित घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहाँ से उन्हें मेरठ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। उसने वहाँ दम तोड़ दिया। कोतवाल सुबोध कुमार सिंह जनपद एटा के रहने वाले थे। इनके दोनों पुत्र नोएडा में पढ़ते हैं। इनकी पत्नी साथ में रहती थीं।गोलीबारी?
ख़बरों के मुताबिक़, इस हंगामे के बीच गोलीबारी भी हुई। एक विडियो मिलने की भी ख़बर है जिसमें स्थानीय लोग गोली चलाते हुए देखे गए हैं। पुलिस इंस्पेक्टर की मौत गोली लगने से हुई है। पुलिस ने इस विडियो की पुष्टि की है। इलाक़े में माहौल पूरी तरह तनावपूर्ण है। उत्तर प्रदेश पुलिस के एडीजी (क़ानून एवं व्यवस्था) आनंद कुमार ने कहा कि प्रदर्शनकारियों ने एक स्थानीय पुलिस थाने को भी निशाना बनाया।मामले की जाँच के लिए एक विशेष दल का गठन किया गया है। यह दल हिंसा के कारणों की भी जाँच करेगा। बुलंदशहर पुलिस ने कहा है कि इस वारदात का मुसलमानों के धार्मिक सम्मेलन इज्तिमा से कोई संबंध नहीं है। पुलिस का कहना है कि यह सम्मेलन वारदात की जगह से तक़रीबन 40 किलोमीटर दूर हुआ है।
UP Government: Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath expressed his grief on the death of Police Inspector Subodh Kumar and a local Sumit in violence in #Bulandshahr. He assured a speedy investigation and a compensation package for the victims.
— ANI UP (@ANINewsUP) December 3, 2018
बुलंदशहर में पुलिस व ग्रामीणों के संघर्ष में स्याना कोतवाल सुबोध कुमार सिंह की मौत का समाचार बेहद दुखद है. भावपूर्ण श्रद्धांजलि.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) December 3, 2018
उप्र भाजपा के शासनकाल में हिंसा और अराजकता के दुर्भाग्यपूर्ण दौर से गुज़र रहा है.
अपनी राय बतायें