उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में सोमवार को 'गायों के शव' मिलने की अफ़वाह से पूरे इलाके में तनाव फ़ैल गया। उसके बाद भड़की हिंसा और पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच झड़प में एक इंस्पेक्टर सहित दो लोगों की मौत हो गई है। पुलिस का कहना है कि गाँव में कुछ जानवरों के अवशेष मिले थे। मामले की जाँच के लिए विशेष दल का गठन कर दिया गया है। रैपिड ऐक्शन फ़ोर्स की पाँच कंपनियाँ और पीएसी की छह कंपनियाँ तैनात कर दी गई हैं।पुलिस चौकी को आग लगाई
विडियो देखें: बुलंदशहर में पुलिसकर्मियों और स्थानीय लोगों में झड़प
बुंदशहर में हिंसा, प्रदर्शनकारियों ने किया पुलिस पर पथराव
पशु अवशेष मिलने के बाद बुलंदशहर में हिंसा, पुलिसकर्मी समेत दो मरे
- राज्य
- |
- 4 Dec, 2018
बुलंदशहर में सोमवार को जम कर हंगामा हुआ और इसमें एक इंस्पेक्टर सहित दो लोगों की मौत हो गई है। गाँव स्याना के पास जंगल के कुछ जानवरों के अवशेष मिलने की ख़बर के बाद स्थानीय लोगों ने काफ़ी हंगामा किया।

स्याना गांव के पास जंगल में गायों के शव मिलने की अफ़वाह फैलने के बाद उत्तेजित स्थानीय लोगों ने पुलिस चौकी पर हमला कर दिया और उसे आग के हवाले कर दिया। एक इंस्पेक्टर की मौत हो गई और दारोगा समेत लगभग छह पुलिस वाले घायल हो गए। पथराव में गंभीर रूप से घायल युवक सुमित ने भी दम तोड़ दिया। एडीजी मेरठ जोन प्रशांत कुमार और आइजी रामकुमार मौके पर पहुँच चुके हैं।