साल 2013 में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में हुए दंगों के मामले में बीजेपी विधायक विक्रम सैनी और 10 अन्य लोगों को 2 साल की कैद की सजा सुनाई गई है जबकि एक अन्य अभियुक्त को आर्म्स एक्ट के अंदर 1 साल की सजा सुनाई गई। यह सजा विशेष एमपी-एमएलए कोर्ट ने मंगलवार को सुनाई। हालांकि इन सभी अभियुक्तों को तुरंत ही जमानत भी मिल गई जबकि 15 अन्य लोगों को सुबूतों के अभाव में छोड़ दिया गया।
मुजफ्फरनगर दंगा: बीजेपी विधायक समेत 11 लोगों को 2 साल की कैद
- उत्तर प्रदेश
- |
- |
- 12 Oct, 2022
बीजेपी विधायक को सजा मिलने से यह पता चलता है कि मुजफ्फरनगर के दंगों में बीजेपी के नेता शामिल रहे थे।

बीजेपी विधायक विक्रम सैनी के वकील भरतवीर अहलावत ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि सभी अभियुक्तों को उन पर लगे हत्या के प्रयास के आरोपों से मुक्त कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि अदालत के इस फैसले के खिलाफ आगे अपील की जाएगी।