कर्नाटक में दिल दहला देना वाला एक मामला सामने आया है। रिपोर्ट है कि 16 दलितों को कई दिनों तक बंद रखा गया। उनका आरोप है कि उन्हें प्रताड़ित किया गया। उनमें से एक गर्भवती महिला का तो गर्भपात भी हो गया। महिला का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
कर्नाटक: 16 दलितों को बंधक बनाया, उत्पीड़न से महिला का गर्भपात
- कर्नाटक
- |
- 12 Oct, 2022
दलितों के ख़िलाफ़ एक के बाद एक उत्पीड़न के मामले क्यों सामने आते रहे हैं? आख़िर दलितों का उत्पीड़न क्यों नहीं रुकता? जानिए अब कर्नाटक में दलितों के साथ क्या बर्ताव हुआ।

यह घटना है कर्नाटक के चिक्कमगलुरु जिले की। दलितों पर उत्पीड़न के लिए आरोप बीजेपी के कट्टर समर्थक जगदीश गौड़ा पर आरोप लगा है। रिपोर्टों में कहा गया है कि उसने अपने कॉफी बागान में 16 दलितों को बंद कर रखा था। पुलिस ने कहा है कि जगदीश गौड़ा और उनके बेटे तिलक गौड़ा के ख़िलाफ़ दलितों पर अत्याचार के ख़िलाफ़ क़ानून के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने कहा है कि दोनों फरार हैं और तलाश की जा रही है। हालाँकि आरोपी शख्स से बीजेपी ने दूरी बना ली है। पार्टी के ज़िला प्रवक्ता ने इन दावों को खारिज कर दिया है कि वह पार्टी के नेता हैं। वरसिद्धि वेणुगोपाल ने एनडीटीवी से कहा, 'न तो जगदीश पार्टी कार्यकर्ता हैं और न ही सदस्य। वह सिर्फ भाजपा समर्थक हैं। वह किसी भी अन्य मतदाता की तरह हैं।'