योगी आदित्यनाथ सरकार के मंत्री राकेश सचान ने सोमवार को अदालत में सरेंडर कर दिया है। सचान ने कहा है कि उन पर कोर्ट की कॉपी लेकर भागने का जो आरोप लगाया गया है, वह पूरी तरह गलत है। राकेश सचान को कानपुर में 1991 के आर्म्स एक्ट के एक मामले में दोषी ठहराया गया था। पुलिस ने मंत्री के खिलाफ लगे इन आरोपों की जांच शुरू कर दी है।
मंत्री राकेश सचान ने किया सरेंडर, बोले- मैं कॉपी लेकर नहीं भागा
- उत्तर प्रदेश
- |
- 8 Aug, 2022
मंत्री राकेश सचान पर क्या आरोप लगे हैं। क्या ये आरोप सही हैं?

राकेश सचान के खिलाफ यह मामला 31 साल पुराना है। अदालत ने शनिवार को इस मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया था। राकेश सचान पर आरोप है कि वह अदालत से कोर्ट की कॉपी लेकर फरार हो गए थे। इस मामले में अदालत की ओर से राकेश सचान के खिलाफ कोतवाली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी।