योगी आदित्यनाथ सरकार के मंत्री राकेश सचान ने सोमवार को अदालत में सरेंडर कर दिया है। सचान ने कहा है कि उन पर कोर्ट की कॉपी लेकर भागने का जो आरोप लगाया गया है, वह पूरी तरह गलत है। राकेश सचान को कानपुर में 1991 के आर्म्स एक्ट के एक मामले में दोषी ठहराया गया था। पुलिस ने मंत्री के खिलाफ लगे इन आरोपों की जांच शुरू कर दी है।