मुंबई के पत्रा चॉल घोटाला मामले में शिवसेना सांसद संजय राउत को सोमवार को मुंबई की विशेष पीएमएलए अदालत ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। राउत को आज अदालत में पेश किया गया और ईडी ने अदालत से संजय राउत की कस्टडी की मांग नहीं की। ऐसा माना जा रहा है कि संजय राउत को मुंबई की ऑर्थर रोड जेल में भेजा जाएगा जहां पर पहले से ही महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री अनिल देशमुख और नवाब मलिक बंद हैं।