मुंबई के पत्रा चॉल घोटाला मामले में शिवसेना सांसद संजय राउत को सोमवार को मुंबई की विशेष पीएमएलए अदालत ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। राउत को आज अदालत में पेश किया गया और ईडी ने अदालत से संजय राउत की कस्टडी की मांग नहीं की। ऐसा माना जा रहा है कि संजय राउत को मुंबई की ऑर्थर रोड जेल में भेजा जाएगा जहां पर पहले से ही महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री अनिल देशमुख और नवाब मलिक बंद हैं।
महाराष्ट्र: 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजे गए राउत
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 8 Aug, 2022

ईडी ने इस बार आख़िर संजय राउत की हिरासत क्यों नहीं मांगी? क्या उसे वो सब जानकारी मिल गई जो वह राउत से पत्रा चॉल मामले में जानना चाहती थी?
2 दिन पहले ही संजय राउत से ईडी ने उनकी पत्नी वर्षा राउत के साथ आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की थी जिसमें बताया जा रहा है कि ईडी को कई अहम सुराग हाथ लगे थे। हालाँकि अदालत से ईडी ने और कस्टडी की मांग नहीं की थी लिहाजा अदालत ने संजय राउत को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। ईडी ने पिछली बार जब संजय राउत को अदालत के सामने पेश किया था तो उस समय अदालत को बताया था कि संजय राउत जाँच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। यही कारण था कि अदालत ने संजय राउत को 8 अगस्त तक ईडी की हिरासत में भेजा था।