मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए चुनावी दंगल शुरू हो चुका है। मुलायम सिंह की विरासत को बचाने के लिए अखिलेश यादव ने अपनी पत्नी डिंपल यादव को चुनाव मैदान में उतारा है। बीजेपी इस सीट पर आजमगढ़ और रामपुर की तरह कमल खिलाने की पुरजोर कोशिश कर रही है। इस चुनाव में अखिलेश यादव के सामने कई बड़ी चुनौतियां हैं। एक तरफ जहां माना जा रहा है कि चाचा शिवपाल की मदद के बगैर अखिलेश अपनी पत्नी डिंपल को नहीं जिता पाएंगे वहीं चुनावी दंगल में बीएसपी की गैरमौजूदगी मुकाबले को रोचक बना रही है।