मणिपुर में हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही है। इंफाल में एक एम्बुलेंस में आग लगाकर तीन लोगों को जिन्दा जलाकर मार डाला गया। यह वीभत्स घटना रविवार को पुलिस की मौजूदगी में हुई। इंडियन एक्सप्रेस, इंडिया टुडे और अन्य मीडिया आउटलेट ने आज इसको रिपोर्ट किया है। मंगलवार रात को भी कुछ उग्रवादियों ने एक बीएसएफ जवान पर फायरिंग की, जिसमें उसकी मौत हो गई। सुरक्षा बलों के दो जवान भी इस फायरिंग में जख्मी हुए थे।