क्या मणिपुर में नेतृत्व परिवर्तन होगा? क्या मौजूदा मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह को इस्तीफा देना होगा?  मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने इन अटकलों को अफवाह बताकर खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा है कि उनकी पार्टी और सहयोगी दलों के कुछ विधायक दिल्ली में हैं, लेकिन उन्होंने इस बात को खारिज कर दिया कि उनके दौरे का उनके इस्तीफे की अटकलों से कोई संबंध है। बीरेन सिंह की इस सफाई के बीच यह सवाल तो उठ ही रहा है कि आखिर संसद के मौजूदा सत्र के बीच वे दिल्ली में क्यों पहुँच गए?