बिहार के मुजफ्फरपुर में एक छात्रा ने आरोप लगाया है कि कॉलेज के एक पुरूष शिक्षक ने उससे परीक्षा के दौरान हिजाब उतारने को कहा और बेहूदी टिप्पणी की। यह घटना मिथनपुरा के महंत दर्शन दास महिला कॉलेज में हुई है। यह घटना उस वक्त हुई जब कॉलेज में परीक्षा चल रही थी। यह परीक्षा रविवार को हुई थी।
बिहार: परीक्षा के दौरान हिजाब के मुद्दे पर हंगामा
- बिहार
- |
- |
- 17 Oct, 2022
हिजाब के मुद्दे पर बिहार के मुजफ्फरपुर के महंत दर्शन दास महिला कॉलेज में हंगामा क्यों हुआ?

परीक्षा में शामिल छात्राओं ने द टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि विवाद तब शुरू हुआ जब पुरुष शिक्षक ने एक छात्रा से उसका हिजाब उतारने को कहा क्योंकि परीक्षा में पहुंचे निरीक्षक इस बात की जांच करना चाहते थे कि कहीं छात्रा ने परीक्षा में नकल करने के लिए कानों में कोई ब्लूटूथ डिवाइस तो नहीं पहनी है।
छात्राओं के मुताबिक, छात्रा ने शिक्षक से कहा कि वह किसी महिला गार्ड को बुलाएं और उसके बाद जांच करें और अगर कोई आपत्तिजनक वस्तु मिलती है तो वह बिना परीक्षा दिए घर लौट जाएगी।