प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मध्य प्रदेश यात्रा के चंद घंटे पहले करणी सेना द्वारा मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बोले गये ‘बड़े धावे’ ने शिवराज सरकार की नींद उड़ाकर रख दी है। मध्य प्रदेश की व्यावसायिक राजधानी इंदौर में 70 देशों के प्रवासी भारतीयों का तीन दिनों का समागम रविवार से आरंभ हुआ है। इस समागम में सोमवार दोपहर को पीएम नरेंद्र मोदी आ रहे हैं, जबकि मंगलवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आने वाली हैं। इस आयोजन के बाद 11 और 12 जनवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर समिट भी इंदौर में आयोजित होनी है।