लखीमपुर खीरी में बीते साल 3 अक्टूबर को हुए दर्दनाक हादसे का एक साल पूरा होने पर देशभर में कई जगहों पर किसानों ने प्रदर्शन किया है। कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन की अगुवाई करने वाले संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में किसानों ने लखीमपुर के अलावा फर्रुखाबाद, आजमगढ़, बुलंदशहर सहित उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर प्रदर्शन किया है।